राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी निकाय और लोकसभा चुनाव में ठोकेगी ताल

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी निकाय और लोकसभा चुनाव में ठोकेगी ताल
Spread the love

दर्जनों लोग हुए नई पार्टी में शामिल

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। हाल ही में अस्तित्व में आए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी आसन्न निकाय और लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेगी। दल से जुड़ रहे लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है।

ये कहना है राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के  संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल का। ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड के आसन्न निकाय व लोकसभा की पांचो सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारेगी।

राजेंद्र पंत ने कहा कि ु बागेश्वर के हाल में हुए चुनाव ने यह तय कर दिया है कि राष्ट्रीय दलों के अतिरिक्त तीसरा दल नोटा बना है, जिसका कारण राष्ट्रीय दलों के प्रति उत्तराखंड राज्य की जनता का मोह पूरी तरह भंग हो गया है। लोग मजबूती विकल्प चाहते हैं।

ऋषिकेश महानगर प्रभारी उपेंद्र सकलानी का कहना था कि हमारा राज्य आंदोलन की उपज है चाहे जल जंगल को बचाए जाने को लेकर गौरा देवी का आंदोलन हो, या पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन उसके बाद राज्य के विकास को लेकर राज्य आंदोलन यह सभी आंदोलन राज्य की जनता की उपेक्षा को लेकर किए गए आंदोलन में शुमार है।

उन्होंने कहा कि कोई भी दल तभी बनाया जाता है जब वह जनता की आवाज को उठाने के लिए सक्षम रहता है। राष्ट्रीय दलों ने जनता की आवाज को हमेशा कुचलने का कार्य किया है, उनका आरोप है कि यदि जनता की आवाज को सुना जाता तो आज टिहरी बांध पर उत्तराखंड राज्य के लोगों का अधिकार होता परंतु ऐसा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम आगामी होने वाले चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय दल से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दल का 13 में से नौ जिलो में गठन हो चुका है, अब वह वार्ड स्तर पर संगठन का विचार कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सभी राजनीतिक दलों से भी विभिन्न लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है और वह उन दलों को छोड़कर उनके दल में शामिल हो रहे हैं। जिन्होंने यह महसूस किया है कि उसे उत्तराखंड में एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है।

पार्टी के गठन के बारे में जानकारी देने के बाद दर्जनों कार्यकर्ता‌ओं को पार्टी मे शामिल किया। जिसमें उपेंद्र सकलानी महावीर सिंह कुमाई, भरत सिंह राणा, रमेश उनियाल, कप्तान प्रदीप उनियाल, कमल राणा, सरोज रणा कोटी, जसोदा सेमवाल ,कलावती, राखी नौटियाल, सचिन काला, करण सिंह नेगी ,सोहन सिंह राणा, कमला राणा, कैप्टन बलबीर सिंह नेगी ,मनोरमा चमोली, गुलाब सिंह रावत आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर परवादून के जिला अध्यक्ष विनोद कोठियाल, प्रमोद डोभाल, राजेंद्र पंत आदि भी उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *