एक बरसात भी नहीं झेल सके बाढ़ सुरक्षा के कार्य,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल क्यों हैं चुपः रमोला

एक बरसात भी नहीं झेल सके बाढ़ सुरक्षा के कार्य,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल क्यों हैं चुपः रमोला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। बाढ़ सुरक्षा के तहत किए गए तमाम कार्य एक बरसात भी नहीं झेल सके। इस पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

ये कहना है कांग्रेस के नेता जयेंद्र रमोला का। रमोला मंगलवारको ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि चंद माह पूर्व हुऐ बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को एक छोटी सी बाढ़ ने ध्वस्त कर दिया, क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

रमोला ने कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा में सरकार के दावे धरातल पर हवा हवाई साबित हुए। कहा कि हरिद्वार और सीतापुर के बीच यात्रा में शामिल कांग्रेसजन और आम लोगों ने जो कुछ देखा वो बताने के लिए काफी है कि भाजपा सरकार व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ हो हल्ला करती है।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि सरकार ने यात्रा मार्ग पर रैन बसेरे और शोचालयों से अधिक शराब की दुकानें खोली है जो कि हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने का काम है। सरकार के स्तर पर कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं।

विपक्ष इस पर सवाल खड़े करता है कि मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इन प्रपंचों से डरने वाले नहीं हैं।
कहा कि पूरे प्रदेश में आपदा से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं और प्रदेश के सांसद और प्रभारी मंत्री एसी कमरों में बैठकर आपदा प्रबंधन कर रहे हैं। सच तो ये है कि भाजपा के नेता धरातल पर जाने से डर रहे हैं कि कहीं जनता इनको दुत्कार ना दे।

टिहरी और उत्तरकाशी ज़िले में बड़ी आपदा आई नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस नेता धरातल पर जाकर पीड़ित लोगों से मिलते हैं और इन दोनों ज़िलों के प्रभारी मंत्री जोकि ऋषिकेश के विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री भी हैं वो लापता हैं वो धरातल पर अपने प्रभार क्षेत्र तो छोड़ो वो अपनी विधानसभा में भी धरातल पर नहीं जा रहे हैं तभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।

चाहे सड़कों का मामला हो, चाहे जी 20 के काम हों, एमडीडीए से हो रहे कार्य हों, जैसे डिवाइडर की घटिया गुणवत्ता हो, और बाढ़ क्षेत्रों में करवाये गये बाढ़ सुरक्षा कार्य हो सभी कामों में गुणवत्ता की भारी गिरावट है। गौहरी माफ़ी में कुछ माह पूर्व बने बाढ़ सुरक्षा के लिये करोड़ों की लागत से बने सुरक्षा पुस्ते, वायर किट कार्य के गुणवत्ता पर शुरुआत में भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की परन्तु विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और नतीजा पहली ही बारिश में ये सब कार्य ढह गये और जन सुरक्षा को भी ख़तरा हुआ है और इतना होने पर भी क्षेत्रीय विधायक और मंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं।

कहा कि इससे कहीं ना कहीं साफ़ लगता है कि कहीं ऐसे कार्यों के लिये मंत्री की स्वीकृति रही होगी तभी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने से बच रहे हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार का नारा बंद कर देना चाहिये क्योंकि उनकी नाक के नीचे उनके मंत्री इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं ।

रमोला ने कहा मुझे मालूम है मेरे इतने कहने के बाद भी इनपर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा और ना ही कोई कार्यवाही होगी परन्तु मैं अपनी ज़िम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा हूँ और ऋषिकेश की महान जनता को भी अपनी ज़िम्मेदारी को निभाना चाहिये और ऐसे लोगों खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिये और अगर आज भी नहीं जागे तो भविष्य में कभी नहीं जाग पाओगे । प्रेस वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, प्रदेश सचिव सोहन लाल रतूड़ी, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *