बनखंडी की रामलीला में मुरादाबाद के कलाकार करेंगे मंचन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के बैनर तले तीन अक्तूबर से प्रस्तावित रामलीला के मंचन में इस वर्ष मुरादाबाद के कलाकार शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रामलीला कमेटी बनखंडी के मंच की स्थापना 1955 में हुई थी। तब से लगातार रामलीला कमेटी रामलीला का मंचन करवा रही है। इस वर्ष तीन अक्तूबर से रामलीला का भव्य मंचन प्रस्तावित है। कमेटी के स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
रामलीला कमेटी बनखंडी के अध्यक्ष विनोद पांल ने बताया कि इस वर्ष साईं कला केंद्र मुरादाबाद के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। बताया कि 1955 से ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब रामलीला के मंचन के लिए बाहर के कलाकारों को बुलाया जा रहा है।