पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने निदेशक के सम्मुख रखा अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान माध्यमिक शिक्षा निदेशक के सम्मुख अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश का मामला प्रभावी ढंग से रखा।
मंगलवार को शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का मामला रखा। कहा कि विभागीय निर्देशों के क्रम में शिक्षक स्कूलों में रेमिडियल क्लास दे रहे हैं।
कोर्स पूरा हो चुका है। ऐसे में अब शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।इसके अलावा उन्होंने शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में डीलीगेट ही भाग लेने की बात को आम शिक्षकों के साथ अन्यास बताया। आम शिक्षक चुनाव में शिरकत नहीं कर सकेंगे।
उक्त दोनों बिदुओं पर शिक्षक नेता राम सिंह चौहान ने निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा और मांगों पर गौर करने का अनुरोध किया।