अनिल बलूनी फिर जाएंगे राज्यसभा या नए चेहरे को मिलेगा मौका

अनिल बलूनी फिर जाएंगे राज्यसभा या नए चेहरे को मिलेगा मौका
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता अनिल बलूनी को फिर से राज्यसभा जाने का मौका मिलेगा या पार्टी किसी नए चेहरे को मौका देगी। कई नाम सामने आ रहे हैं। 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल का संपन्न हो रहा है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने रिक्त हो रही सीट पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 27 फरवरी को खाली हो रही राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होगा।

राज्यसभा सीट का अंकगणित भाजपा के पक्ष में है। पार्टी को वोट जुटाने के लिए कुछ नहीं करना है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी अनिल बलूनी को फिर से राज्यसभा भेजेगी या किसी नए चेहरे को मौका देगी।

इसको लेकर इन दिनों पार्टी के भीतर खूब चर्चाएं हैं। अनिल बलूनी का कार्यकाल शानदार रहा। वो खूब चर्चाओं में रहे। राज्य के काम भी आए। एक बार तो मुख्यमंत्री पद के लिए भी उनका नाम खूब उछला। बताया जाता है कि 2020 में बलूनी मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए।

चर्चा है कि राज्य गठन के बाद लागातार पांच बार विधायकी का चुनाव जीते एक नेता भी अब दिल्ली की राजनीति करना चाहते हैं। उक्त नेता अपने मन की बात सक्षम मंच तक पहुंचा चुके हैं। एक पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की भी ऑफ द रिकार्ड खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, राज्य के दिग्गज नेता अब काफी कुछ समझ चुके हैं कि दिल्ली में रहकर उत्तराखंड की राजनीति में प्रभावी तरीके से बना रहा जा सकता है। उत्तराखंड में तो सिर्फ पूर्व पूर्व के सुनकर ही राजनीतिक करनी पड़ रही है।

बहरहाल, राज्य की राजनीति में प्रचलित/स्थापित समीकरणों पर गौर करें तो राज्यसभा सीट कुमाउ के हिस्से आ सकती है। ये सब चर्चाएं हैं। वैसे भी भाजपा में अब चौंकाने वाले निर्णय हो रहे हैं। ऐसे में कोई चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है।
चुनावी साल है इसलिए किसी बाहरी को उत्तराखंड से राज्यसभा भेजने का रिस्क भाजपा शायद ही लें।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *