राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय चुनाव की सरगर्मियां तेज
गंगा के तट पर लगेगा शिक्षक नेताओं का तांता
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय चुनाव की सरगर्मियां कड़ाके की ठंग पर भारी पड़ रही हैं। प्रस्तावित अधिवेशन स्थल के ठीक सामने से कल-कल निनाद के साथ बह रही गंगा की शीतलता और पवित्रता गोविंद को साक्षी मानकर गुरू को संदेश दे रही है।
राजकीय शिक्षक संघ के उपर से दूसरे स्टेज यानि मंडलीय कार्यकारिणी का अधिवेशन/ चुनाव 19/20 दिसंबर को मुनिकीरेती के पूर्णानंद इंटर कालेज में प्रस्तावित है। इस तरह से टिहरी जिले की राजनीति परिधी कैलाश गेट इन दिनों शिक्षक संघ की मंडलीय राजनीति का केंद्र बन गया है।
विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके शिक्षक/शिक्षिकाओं के यहां लगातार दौरे हो रहे हैं। हर कोई अपनी बात शिक्षकों के सामने रख रहे हैं। शिक्षकों की ताकत डेलीगेट में निहित है। इस तरह से इस चुनाव में ब्लॉक प्रमुख/जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव जैसा कुज्याणी-कुज्याणी सिम्पटम्स भी साफ-साफ दिख रहा है। यानि वोट की गुगली से कोई भी दो चार हो सकता है।
बहरहाल, चुनाव की सरगर्मी कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ रही है। प्रस्तावित अधिवेशन स्थल के ठीक सामने से कल-कल निनाद के साथ बह रही गंगा की शीतलता और पवित्रता गोविंद को साक्षी मानकर गुरू को संदेश दे रही है। देखने वाली बात होगी कि इस संदेश को गुरू कैसे और किस रूप में लेते हैं।
गंगा का ये तट स्पर्श गंगा अभियान का भी साक्षी रहा है। इस मंच पर शिक्षक नेताओं के वादे काफी समय तक याद रखे जाएंगे। निरपट राजनीति और राजनीति की चकल्लस इस तट को दूर-दूर तक नहीं भाती है।