राजकीय शिक्षक संघ ने फिर दोहराया, प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन ही स्वीकार्य

राजकीय शिक्षक संघ ने फिर दोहराया, प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन ही स्वीकार्य
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। डीजी स्कूल एजुकेशन से मिले राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से जुड़े मसले रखे और निदान की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि प्रधानाचार्य पद पर सिर्फ प्रमोशन की व्यवस्था ही स्वीकार्य है।

मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के नेतृत्व में डीजी स्कूल एजुकेश झरना कमठान से मिले प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को रखा। इस दौरान मांगों से संबंधित पत्रावलिया विभाग और शासन में गतिमान है उसके संबंध में चर्चा हुई।

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती हेतु संगठन ने अपना अभिमत व्यक्त किया है कि शत प्रतिशत पदोन्नति ही होनी है। इसके अलावा और कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं है। साथ ही तीन अक्टूबर को निदेशालय में वरिष्ठता विवाद सुलझाने हेतु जो बैठक बुलाई गई है महानिदेशक महोदय से भी निवेदन किया गया है उक्त बैठक में आप भी अपनी गौरवशाली उपस्थिति रहने का अनुरोध किया गया।

ताकि वरिष्ठता का जो विवाद न्यायालय मैं है उसको शीघ्र निस्तारित किया जा सक।े साथ ही अन्य मामलों पर भी चर्चा हुई जैसे मंडल उपाध्यक्ष कुमाऊ का निलंबन के संबंध में भी जांच रिपोर्ट आने पर तत्काल निस्तारण कर दिया जाएगा प्रवक्ता पदोन्नति/ प्रधानाध्यापक पदोन्नति हेतु भी शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही गतिमान करने हेतु आग्रह किया गया। अंतर मंडलीय स्थानांतरण सूची शीघ्र जारी करने हेतु भी बात की गई हैबैठक में मंडलीय मंत्री गढ़वाल हेमंत पैन्यूली तथा प्रांत कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *