राजकीय शिक्षक संघ ने शुरू की तीसरे चरण के आंदोलन की तैयारी
16 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में होगा प्रदर्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत राजकीय शिक्षक संघ के तीसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। तीसरे चरण यानि 16 अक्तूबर को राजकीय शिक्ष जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर 27 सितंबर से आंदोलनरत है। आठ अक्तूबर को राजधानी देहरादून में सरकार जागरण रैली काफी सफल रही। इसके साथ ही अब तीसरे चरण के आंदोलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
16 अक्तूबर को राजकीय शिक्षक जिला मुख्यालयों में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश बहुगुणा, मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली और प्रवक्ता जितेंद्र पंवार ने बताया कि जिला मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रांत और मंडलीय कार्यकारिणी जिलों के संपर्क में हैं।
कहा कि मंडलीय और प्रातीय पदाधिकारी 16 अक्तूबर के कार्यक्रम में अपने-अपने जिलों में होने वाले प्रदर्शन में शिरकत करेंगे।