राजकीय शिक्षक संघ की दुगडडा ब्लॉक का चुनाव संपन्न, तोमर अध्यक्ष और रावत महामंत्री चुने गए

राजकीय शिक्षक संघ की दुगडडा ब्लॉक का चुनाव संपन्न, तोमर अध्यक्ष और रावत महामंत्री चुने गए
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ की दुगडडा ब्लॉक इकाई के चुनाव में विजेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष और संजय रावत महामंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।

शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ के दुगडडा ब्लॉक इकाई के शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन हुआ। इसमें एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत बतौर मुख्य अतिथि और सीईओ पौड़ी डॉ. आनन्द भारद्वाज विशिष्ट अतिथि एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अयाजुद्दीन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

अधिवेशन के पहले सत्र मे शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने, छात्र हित में कार्य करने एवं आने वाली चुनौतियों का सामना करने तथा उससे प्रभावी ढंग से निपटने पर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं मे डॉ0 पद्मेश बुड़ाकोटी एवं श्रीमती बबीता ध्यानी ने शिक्षकों की ओर से शैक्षिक उन्नयन पर अपनी बात रखी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द भारद्वाज जी ने छात्र हित मे कार्य करते हुए वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। संयुक्त सचिव एससीईआरटी श्री प्रदीप रावत जी ने शिक्षण मे तकनीक आवश्यक है या नहीं इस पर अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण है और इससे अधिक सम्मान किसी भी पेशे मे नहीं मिल सकता। इसलिए अपना कार्य ईमानदारी से करते रहें, कौन क्या कहता है और क्या करता है इसकी परवाह न करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन जी ने शिक्षकों की किसी भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

द्वितीय सत्र मे ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर विजेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष(पुरूष) कांति बल्लभ शास्त्री, उपाध्यक्ष(महिला) श्रीमती बिमला तड़ियाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर संजय रावत एवं ललित काला के मध्य मुकाबला हुआ।

जिसमें 35 मतों के साथ संजय रावत ने विजय हासिल की। रावत को 132 और काला को 97 मत मिले। इससे पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष अब्बल सिंह रावत एवं महामंत्री आशीष खर्कवाल द्वारा अधिवेशन को विधिवत एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष खर्कवाल ने किया।’

इस अवसर पर शिक्षाविद एवं रा0शि0स0 को मजबूती एवं मान्यता प्रदान कराने वाले सम्मानित पदाधिकारी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष मदन सिंह रावत एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, संरक्षक मेहरबान सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, मंडलीय संयुक्त मंत्री पंकज ध्यानी, पौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, प्यारे लाल बडोला, श्री डब्बल सिंह रावत, श्रीमती सुमनलता रावत आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *