राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के विवेक पांडे अध्यक्ष और नमिता पाठक मंत्री चुनी गई

नैनीताल। राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई के चुनाव में विवेक पांडे अध्यक्ष और नमिता पाठक मंत्री चुनी गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही।
शनिवार को राजकीय शिक्षक संघ की नैनीताल जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हो गया। अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याएं और शिक्षा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। इसमें शिक्षकों की भूमिका पर खास फोकस किया गया।
इस मौके पर जिले की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए गए। इसमें विवेक पांडे को अध्यक्ष, गिरीश जोशी और संगीता जोशी को उपाध्यक्ष, नमिता पाठक को मंत्री, त्रिलोक बृजवासी और रश्मि पांडे को संयुक्त मंत्री, गिरीश कांडपाल और करूणा नेगी को जिला संगठन मंत्री और हिमांशु पांडे को आय-व्यय निरीक्षक चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए हर स्तर पर काम किया जाएगा। वरिष्ठ शिक्षकों के अनुभव और युवा शिक्षकों के जोश के साथ आगे बढ़ा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोकुल सिंह मार्तोलिया, जगदीश सिंह बिष्ट, कौशिक कुमार मिश्र, समेत विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।