राजेश रावत और विमल डंगवाल की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट

राजेश रावत और विमल डंगवाल की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट
Spread the love

फाइनल में अंकित नौडियाल और चंद्रशेखर बंगवाल को हराया

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। इंदिरा नगर /नेहरू ग्राम के विस्थापित कॉलोनी में बी पॉजिटिव क्लब के बैनर तले आयोजित बैडमिंटन टूर्नांमेंट राजेश रावत और विमल डंगवाल की  जोड़ी के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में जोड़ी ने अंकित नौडियाल और चंद्रशेखर बंगवाल की जोड़ी को शिकस्त दी।

विस्थापित कॉलोनी में नशे से दूरी, खेल है जरूरी को प्रोजेक्ट करते हुए आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान के लिए मुकाबले रविवार को खेले गये । तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में ज्योति सजवाण और चन्द्रबल्लभ डिमरी की जोड़ी ने पुष्कर बंगवाल और अंकुर की जोड़ी को 15-21, 21-19, 22-20 से मात दी।

फाइनल मुकाबला राजेश रावत /विमल डंगवाल और अंकित नौडियाल /चंद्रशेखर बंगवाल की जोड़ी के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में राजेश रावत/विमल डंगवाल की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। उन्होंने यह मुकाबला 21-15, 21-11 से जीता।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल और विशिष्ट अतिथि रणवीर चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहां की इस तरह के खेल आयोजन से समाज में सकारात्मकता आती है तथा सभी को इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की । साथ ही उन वरिष्ठ खिलाडियों की प्रशंसा की ,कहा कि उनका इस उम्र में भी इस जोश और जज्बे से मैदान में खेलना सभी के लिए प्रेरणादायक है।

प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता पुरस्कार के अलावा बेस्ट ऑल राउंडर का खिताब अंकित नौडियाल, बेस्ट स्मैशर का अंशुल धीमान तथा बेस्ट ड्रॉपर का पुरस्कार पुष्कर बंगवाल का दिया गया।

इस अवसर पर डीबीपीएस रावत , एचएस जोशी, एसएस रावत, जय सिंह रावत, प्रमोद शर्मा, ज्योति सजवान, चंद्रशेखर बंगवाल, अमित कौशल, अरविंद नेगी, राजेश रावत, पुष्कर बंगवाल, पार्षद जगत सिंह नेगी, अभिषेक गैरोला, नवीन जुगरान, विमल डंगवाल, अंकुर कुमार, अंकित नौडियाल, चंद्र बल्लभ डिमरी, कार्तिक कौशल, सोमदत्त शर्मा, राजेश ढौंडियाल, नरपाल सिंह, कोमेंद्र चौहान, अंकुर रावत, अंशुल धीमान, संजीव कुमार, अशोक कुमार, राकेश भण्डारी, कमरूददीन, नुपूर गोयल, देवेश बंगवाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *