राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादूनः अनन्या नेगी 10 वीं और कोमल बिष्ट बनीं 12 वीं की टॉपर

देहरादून। राजीव गांधी नवादय विद्यालय का 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 94 प्रतिशत अंक के साथ अनन्या नेगी 10 वीं और 93.2 प्रतिशत अंक के साथ कोमल बिष्ट 12 वीं की टॉपर रही।
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का बोर्ड रिजल्ट शानदार रहा। स्कूल की प्रिंसिपल डा. सुनीता भटट ने बताया कि 10 वीं में 88 और 12 वीं में 98 प्रतिशत छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए। 94 प्रतिशत अंक के साथ अनन्या नेगी 10 वीं और 93.2 प्रतिशत अंक के साथ कोमल बिष्ट 12 वीं की टॉपर रही।
प्रिंसिपल डा. सुनीता भटट ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल के छात्र/छात्राओं को बधाई दी। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। स्कूल के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की।