गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर में व्यावसायिक नीति एवं स्वच्छता अभियान पर कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में व्यावसायिक नीति एवं स्वच्छता अभियान जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला में विषय पर आधारित जानकारियां साझा की गई।
नमामि गंगे, एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र, देहरादूना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शुक्रवार को व्यावसायिक नीति एवं स्वच्छता अभियान जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि कर्नल ललित चमोला और प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र/छात्राओं को कक्षा से इत्तर ज्ञान मिलता है।
मुख्य अतिथि कर्नल ललित चमोला ने डिफेंस में युवाओं के करियर की संभावनाओं और उसके लिए जरूरी ऐफर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे तैयारी की जानी चाहिए। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। इसके अलावा अग्निवीर के बारे में भी बताया।
कर्नल चमोला ने व्यक्तित्व विकास से संबंधित छात्र/छात्राओं के तमाम सवालों के भी जवाब दिए। विशिष्ट अतिथि अवधेश शर्मा ने समाज सेवा को लेकर जानकारी दी। डा. सुमन गुसाईं ने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि समाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर शिरकत करें।
नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डा. कविता काला ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मंजू कोगियाल और आशुतोष मिश्रा ने किया। इस मौके पर डज्ञ. महेंद्र सिंह पंवार, डा. सुरेश कुमार, डा. दयाधर दीक्षित, डा. ज्योति खरे, डा. सविता तिवारी, डा़. ऋतु कश्यप, डा. रीना, डा. डिम्पल भटट, डा. लीना आदि मौजूद थे।