देवप्रयाग। उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड की 22 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक पर देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने सवाल उठाए। साथ ही सरकार पर लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
गुरूवार को देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देवस्थानम बोर्ड की 22 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक पर सवाल खड़े किए गए।
कहा कि अभी बोर्ड का ढंग से गठन नहीं हुआ। सभी सदस्यों का मनोयन शेष है। श्री बदरीनाथ धाम में नायब रावल को अभी तक नहीं बुलाया गया। बदरी पुरी में कुछ भी व्यवस्थाएं नहीं हैं। तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। ज्ञापन में 22 अप्रैल को देवस्थानम बोर्ड की बैठक का हर स्तर पर विरोध की बात कही गई है।