इस विभाग में हुए बंपर प्रमोशन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसिस्टों के बंपर प्रमोशन हुए हैं। करीब 50 फार्मेसिस्टमों को मुख्य फार्मेसिस्ट के पद पर प्रमोट किया गया है। सभी को तत्काल प्रमोशन पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
गत सप्ताह विभागीय डीपीसी ने फार्मेसिस्टों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद करीब 50 फार्मेसिस्टों को चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर प्रमोशन पाए सभी को तत्काल नए पद पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ ने विभिन्न वजहों से प्रमोशन फॉरगो करने हेतु आवेदन किया है। इस पर विभाग नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है।