प्राथमिक के शिक्षकों के एलटी में प्रमोशन हेतु का काउंसिलिंग 13 जुलाई से

पौड़ी। राजकीय प्राथमिक/जूनियर के शिक्षकों के 30 प्रतिशत कोटे के तहत एलटी में प्रमोशन हेतु काउंसिलिंग की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। काउंसिलिंग 13 जुलाई से मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय पौड़ी में होगी।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक हेड और जूनियर सहायक के शिक्षकों को एलटी में प्रमोशन हेतु 30 प्रतिशत कोटा निर्धारित है। इसके तहत करीब 285 पदों पर प्रमोशन हेतु अभिलेख सत्यापन का काम पूर्व में ही हो चुका है। अब 13 जुलाई से प्रमोशन हेतु काउंसिलिंग होगी।
13 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग 17 जुलाई तक चलेगी। इसमें शिक्षकों को पांच-पांच स्कूलों के विकल्प लिए जाएंगे। तत्पश्चात संबंधित शिक्षकों की एलटी में पदस्थापना की जाएगी। एलटी के नियुक्ति प्राधिकारी एवं अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर से विभिन्न विषयों हेतु शिडयूल जारी किया गया है।