प्रो. सुनीता गोदियाल बनीं गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की प्रमुख

प्रो. सुनीता गोदियाल बनीं गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की प्रमुख
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। प्रो. सुनीता गोदियाल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की नई अध्यक्ष होगी। वो इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिन से तीन साल तक रहेंगी।

प्रो. सुनीता गोदियाल विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में तैनात हैं। उन्होंने वर्ष 1988 में टिहरी परिसर में अंशकालिक फैकल्टी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया और सन 1990 में स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में ही शिक्षा विभाग में स्थायी शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुयी है।

प्रो0 गोदियाल द्वारा पिछले अपने 33 वर्षों के शिक्षण कार्य में 17 छात्र/छात्राओं को शोध कार्य करवायें तथा 100 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं कार्याशालाओं में प्रस्तुत किये तथा पांच पुस्तकों का प्रकाशन के साथ-साथ देश के दो दर्जन विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपने व्याख्यान दे चुकी है तथा नियुक्ति विशेषज्ञ के रूप में भी उपस्थित रही है।

प्रो0 सुनिता गोदियाल ने 01 दिसम्बर 2023 को कार्यभार ग्रहण करते हुये अपनी प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में चार वर्षीय बी0एड0 र्कोश (इंटीग्रेटेड बी0एड) आरम्भ करने, वि0वि0 के सभी परिसरों में एम0एड0 संचालन करनें तथा शोध कार्यों को बढावा देने पर विशेष कार्य करनें का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो0 ए0ए0 बौड़ाई, पूर्व निदेशक प्रो0 डी0एस0 कैन्तुरा, प्रो0 आर0सी0 रमोला, प्रो0 जे0डी0एस0 नेगी, प्रो0 गीताली पडियार, प्रो0 विना जोशी, डॉ0 के0सी0 पेटवाल, डॉ0 पृत्रेश भट्ट, डॉ0 अनूप सेमवाल, डॉ0 यू0एस0नेगी, डॉ0 एच0एस0 बिष्ट द्वारा प्रो0 गोदियाल के गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त की है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *