प्रो. महावीर सिंह रावत होंगे श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी परिसर के प्रिंसिपल
ऋषिकेश। प्रो. महावीर सिंह रावत श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के प्रिंसिपल होंगे। बहुत संभव है कि वो एक नवंबर को इस पद पर कार्यभार संभाले।
उल्लेखनीय है कि दो साल से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एक मात्र संचालित परिसर (ऋषिकेश परिसर) के लिए स्थायी पिं्रसिपल की तैनाती नहीं कर सका है। अप्रैल 2022 में विश्वविद्यालय ने जल्दबाजी में अस्थायी प्रिंसिपल की तैनाती की। अब अब मात्र छह माह में फिर से प्रिंसिपल पद पर अस्थायी नियुक्ति कर दी।
बहरहाल, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह रावत को प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रो. रावत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव का काम भी संभाल चुके हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव प्रिंसिपल पद पर काम आएगा।
बहुत संभव है कि रावत मंगलवार एक नवंबर को प्रिंसिपल पद पर कार्यभार संभालें। प्रो. रावत ने माना कि विश्वविद्यालय ने उन्हें प्रिंसिपल पद की जिम्मेदारी सौंपी है।