डा. शैलेंद्र प्रकाश मधवाल को डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि
तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में रसायन विज्ञान के प्राध्यापक प्रो. शैलेंद्र प्रकाश मधवाल को सेंट्रल अमेरिका विश्वविद्यालय, अमेरिका ने डाक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्रदान की है।
प्रो. मधवाव को सायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सेंट्रल अमेरिका विश्वविद्यालय, अंमेरिका ने अपने सर्वोच्च सम्मान ऑनरेरी डाक्टर ऑफ साइंस की उपाधी प्रदान की। इससे पूर्व प्रो मधवाल को साउथ अमेरिका विश्वविद्यालय 2016 में ऑनरेरी डॉक्टर ऑफ लैटर्स की उपाधि प्रदान कर चुका है।
इसके अलावा ऐशिया पेसिफिक ंइंटरनेशनल अवार्ड ज्वैल ऑफ इंडिया अवार्ड, विद्या रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड, राष्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार आदि से भी सम्मानित किया जा चुका है।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ऐजेंसी के फेलो मेम्बर प्रो. मधवान को मिले से सम्मान से कॉलेज और शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है।