प्रो. सीडी सूठा होंगे उच्च शिक्षा के नए निदेशक

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रो. सीडी सूठा उच्च शिक्षा के नए निदेशक होंगे। फिलहाल वो इस पद को प्रभारी निदेशक के तौर पर संभालेंगे। शासन ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. जगदीश प्रसाद आज सेवानिवृत्त हो गए। इसके साथ ही शासन ने प्रभारी निदेशक के रूप में प्रो. सीडी सूठा के तैनाती कर दी है। प्रो. सूठा वर्तमान में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, बेरीनाग के प्रिंसिपल पद पर तैनात हैं।
प्रो. सूठा के एक मार्च को निदेशक पद संभाल सकते हैं। सूंठा इस पद पर करीब 15 माह रहेंगे।