थौलधार। थौलधार क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले सुभाष इंटर कालेज के प्रिंसिपल परिपूर्णा नंद सकलानी 39 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए।
थौलधार के दो कक्षों के छोटे से स्कूल को भव्य सुभाष इंटर कालेज में तब्दील करने वाले प्रिंसिपल परिपूर्णा नंद सकलानी स्कूल के पुरातन/मौजूदा शिक्षक/छात्रां को बहुत याद आएंगे। लंबी सेवा के बाद सकलानी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए।
अनुशासन, शिष्टाचार और बेहतरी को कटिबद्ध रहे सकलानी ने इससे छात्रों से भी इसका अनुसरण कराया। छात्रों को समझने और परखने की उनकी क्षमता का हर कोई कायल है। उनकी ये विशेषता हमशा छात्रों और शिक्षकों को याद आएंगी।
उनके विदाई समारोह में क्षेत्र के हजारों लोग जुटे। विधायक प्रीतम सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि और पदमश्री प्रीतम भरतवाण विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र की शिक्षा की बेहतरी को किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर बेहद भावुक सकलानी ने स्कूलों में बतौर शिक्षक अपने पहले दिन, प्रधानाध्यापक और फिर इंटर कालेज के प्रिंसिपल पद के अनुभवों को साझा किया। क्षेत्र के जागरूक लोगों के सहयोग का जिक्र भी किया। कहा कि तमाम अच्छे लोगां का साथ मिला और शिक्षण संस्थान ने आकार लिया।
इस मौके विधायक प्रीतम सिंह पंवार, पदमश्री प्रीतम भरतवाण, प्रमुख बबिता शाह, आनंदी नेगी, पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, बालकृष्ण नौटियाल, स्कूल के प्रबंधक शंभू प्रसाद सकलानी, प्रेम सिंह चौहान, राजेश चमोली,