देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के टिप्स दिए। कहा कि शिक्षक को परिवार का सदस्य माने और मां-बाप पर संदेह न करें।
शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा के तहत देश के छात्रों से रूबरू हुए। छात्रों ने उनसे सवाल किए और प्रधानमंत्री ने एक-एक सवाल के जवाब दिए। लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से देश के करीब 10 करोड़ छात्रों ने इसे देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी डरकर नहीं बल्कि डटकर करनी चाहिए। इससे छात्र अपने आपको तनाव से मुक्त महसूस करेंगे। कहा कि आत्मविश्वास बनाए रखें। जो काम है उस पर फोकस करें। प्रधानमंत्री ने योग को भी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया और ताड़ासन के बारे में छात्रों को बताया।
बहरहाल, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों ने खास प्रबंध किए थे। कई स्कूलों में शिक्षाधिकारी भी पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर में पौड़ी के डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने शिरकत की।