प्रगति विहार के श्री रघुनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव संपन्न

प्रगति विहार के श्री रघुनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव संपन्न
Spread the love

ऋषिकेश। प्रगति विहार स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया।

’पार्षद राकेश सिंह ने बताया कि श्री रघुनाथ मंदिर प्रगति विहार में 31 अगस्त गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव आज अनंत गणेश चतुर्दशी के दिन आचार्य ललित मोहन त्रिपाठी जी ने संपूर्ण कॉलोनी वासियों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर महोत्सव का समापन किया।

राकेश सिंह पार्षद ने बताया सभी लोगों गणेश विसर्जन मां गंगा जी में बिलकुल ना करें, क्योंकि जिस प्लास्टर ऑफ पेरिस सीमेंट से गणेश जी की मूर्तियां बनाई जाती है वह गंगा जी में रहने वाले सभी प्राणी के लिए खतरनाक है और साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है सभी गणेश भक्तों को मां गंगा जी में मूर्ति विसर्जन से बचना चाहिए।

इस मौके पर श्रीमती सरोजनी थपलियाल, धीरजनी ध्यानी, इंदु कुकरेती, प्रेमा रतूड़ी, दर्शनी भंडारी, जलमा मियां, प्रमिला थपलियाल, रश्मि त्रिपाठी, गुड्डी पोखरियाल, प्रभा उनियाल, सरिता पैन्यूली, चंद्रकला नेगी, प्रभावती पांडे, प. विपिन जोशी, भगवान सिंह नेगी, नरेश अग्रवाल, सी.पी.ध्यानी, करुणा मेहरा, बीना रावत, दीपा रावत, विजया बिष्ट, श्रीमती रतूड़ी, कुसुम डंगवाल, रीता कंडारी, कुसुम रावत, उर्मिला बुटोला, श्रीमति शाह, शांता राणा, आदि भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *