गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज दे.दून शहर में प्रिंसिपल पद पर प्रो. नगवाल रिटर्न

कार्यभार संभाल, प्राध्यापकों ने किया वॉर्म वेलकम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रो. एमपी नगवाल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल पद पर लौट आए हैं। शासन ने उनकी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बिथ्याणी से संबद्धता को समाप्त कर दिया है। हालांकि वो अग्रिम आदेशों तक बिथ्याणी कॉलेज का कामकाज भी देखेंगे।
बहरहाल, बुधवार को प्रो. एमपी नगवाल ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के प्रिंसिपल पद पर कार्यभार ग्रहण कर दिया। उनके कॉलेज में पहुंचते ही प्राध्यापकों ने उनका वॉर्म वेलकम किया। पहले दिन वो कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टॉफ से रूबरू हुए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवसृजित कॉलेज की अच्छी नींव डालने के लिए जरूरी है कि टीम वर्क मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर कॉलेज की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने युवा प्राध्यापकों की हौसलाफजाई भी की।
इस मौके पर डॉ. डी0एस0 मेहरा, डॉ. कुलदीप रावत, डॉ. डीपी पांडे डॉ. मुक्ता डंगवाल, डॉ.पंकज बहुगुणा ,डॉ. प्रतिभा बलूनी ,डॉ पायल अरोड़ा, डॉ. माधुरी कोहली ,डा. प्रत्युशा ठाकुर, डॉ. प्रदीप पेटवाल, डॉ.सुनैना भट्ट, डॉ.आशा रंगोली एवं प्रशासनिक अधिकारी वीपी कोटियाल, श्रीमती अर्चना आदि मौजूद थे।