डाकघर के अधिकारियों से मिला अभिकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
समस्याएं रखी और निराकरण का अनुरोध किया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डाकघर के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला और उनके सम्मुख अभिकर्ताओं की समस्याओं को रखा।
राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा के नेतृत्व में डाकघर ऋषिकेश के मुख्य अधिकारियों से मुलाकाता की। मुलाकात में अभिकर्ताओं की समस्याओं को अधिकारियों के सम्मुख रखा गया और निराकरण की मांग की।
पोस्ट मास्टर के के यादव ने आश्वासन दिया कि अभिकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा । डाकघर अधिकारियों ने डाकघर में होने वाली समस्याओं से भी प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया । डाकघर अधिकारी कृष्ण गोपाल, श्रीमती शीतल भारद्वाज , श्रीमती मीनाक्षी जोशी ने भी अभिकर्ताओं से विचार विमर्श किया ।
उन्होंने भी प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है की उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । बैठक से पूर्व अभिकर्ताओं ने डाकघर अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया । प्रतिनिधि मंडल में संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसराज मंदोलिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता रैना, महामंत्री अजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय ब्रेजा, सुधा मेहरा, सह सांस्कृतिक सचिव श्रीमती शशि मिश्रा उपस्थित थे ।