उत्तराखंड की बेटी पूजा बिष्ट ने वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी पूजा बिष्ट ने आईएफए वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के 63 किलोग्राम सीनियर वूमेन कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
25 सितंबर से एक अक्टूबर 2023 तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित आईएफए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप मैं भारत की ओर से 63 किलोग्राम भार में पूजा बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। इसमें दुनिया भर के 50 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
उत्तराखंड रानीखेत के ग्राम ज्यौणे, देवलीखेत, ब्लाक ताडी खेत से संबंध रखने वाली पूजा बिष्ट का जन्म और शिक्षा दिल्ली में हुई वहीं उन्होंने आर्म रेसलिंग के गुर सीखें । पूजा ने बताया कि आर्म रेसलिंग करने से पहले वह ताइक्वांडो खिलाड़ी थी और उसमे ब्लैक बेल्ट प्राप्त है।
बताया कि उन्होंने अपनेे आर्म रेसलिंग का सफर 2012 से शुरू किया।सबसे पहले उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप जीती। उसके बाद बेंगलुरु में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राइट और लेफ्ट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। उन्हें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए चैंपियन ऑफ चैंपियन के खिताब से नवाजा गया था।
पूजा ने 2022 में मलेशिया में आयोजित एशियाई आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के 63 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।
टेलीफोन में बातचीत के दौरान पूजा ने अपने भविष्य को लेकर जानकारी दी ।
बताया कि वह अब एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई। उनका लक्ष्य गोल्ड पर ही है। उत्तराखंड के खेलों से
जुडे़ लोगों में पूजा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया ।