निर्वाचन की बैठक वोटर लिस्ट के घालमेल का मामला उठा

निर्वाचन की बैठक वोटर लिस्ट के घालमेल का मामला उठा
Spread the love

निकाय चुनाव में हजारों लोग वोट देने से रहे वंचितः एडवोकेट राकेश सिंह

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। निर्वाचन संबंधी बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मुख वोटर लिस्ट के घालमेल का मामला उठाया।

मंगलवार को तहसील में आयोजित निर्वाचन से संबंधित बैठक में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि बीएलओ /सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण नये वोटरों के नाम नहीं जोड़े जाते हैं ओर जो वोटर मृतक हो गए हैं उनके नाम सालों सालों से वोटर लिस्ट में चले आ रहे हैं यह प्रत्येक लोकसभा/विधानसभा चुनाव में देखा गया है।

नगर निकाय चुनाव में देखा गया है कि जो लोग सत्ताधारी दल के अनुकूल नहीं है उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। कहा कि अन्य राज्यों के लोगों के नाम यहां की वोटर लिस्ट में चढ़ाए गए। मांग की कि अगर कोई बीएलओ निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो उसे अभी हटाया जाए।

मांग की कि इसी वर्ष सितंबर माह तक पूरे विधानसभा के अंदर वोटरों का पुनरीक्षण का कार्य किया जाए और अक्टूबर माह में सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि वोटर लिस्ट की वास्तविकता समय से सामने लाई जा सके।

राजनीतिक दलों के बीएलए को सरकारी बीएलओ के साथ अटैच किया जाए, ताकि वह सही और गलत की निगरानी कर सके, यह भी कहा कि यदि कोई बीएलओ व निर्वाचन कार्य में सम्मिलित लोग अगर नियमनुसार अपना कार्य नहीं करते है और फर्जी वोटरों को बनाने का कार्य करते हैं तो उन लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो ।

इस मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, भाजपा नेता अमित वत्स, रजिस्टर कानूनगो रिजवान हसन, सीपीआई से कुशाल सिंह कलूड़ा, सपा से अतुल यादव एडवोकेट, बीएसपी आदि राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *