उत्तराखंड को ठगने और छलने काम कर रही भाजपा सरकारः हिन्दवाण

उत्तराखंड को ठगने और छलने काम कर रही भाजपा सरकारः हिन्दवाण
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड में भाजपा की डबल और ट्रिपल इंजन सरकार राज्य को ठगने आ छलने का काम कर रही है। राज्य के लोग अब भाजपा के खेल को अच्छे से समझ चुकी है और सबक सीखाने को तैयार है।

ये कहना है कांग्रेस के प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवाण का। हिन्दवाण गुरूवार को यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। कहा कि इन दोनों उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में घूम रहे हैं और लगभग हर क्षेत्र में भाजपा पार्षदों, सभासदों एवं नगर पालिका अध्यक्ष व नगर निगम मेयर की कार्यशैली से और क्षेत्र में उनके द्वारा निष्क्रियता से जनता पूर्णतया त्रस्त है और उन्हें सिरे से नकार रही है ।

निष्क्रियता को जनता के समक्ष गिनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ रही है बल्कि जनता खुद बीजेपी जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर उनकी पोल खोल रही है और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन बना रही है ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार रही फिर भी कोई विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे विकास के लिए ना इनके पास कोई विजन है और ना ही इनमें ऐसा करने की इच्छा शक्ति है।

ऋषिकेश की जनता के सामने कोई भी मेयर प्रत्याशी अपने विजन सामने नहीं ला पा रहा आज यहाँ क्षेत्रवाद विकास के मुद्दों पर भारी है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव हर क्षेत्र में सिर्फ मुद्दों पर बात कर रहा है उसके पास अपने शहर के लिए और उसके विकास के लिए क्लियर विजन है। कांग्रेस विकास और शहर की बेहतरी के लिए जनता से वोट मांग रही है।

आज की प्रेस वार्ता में चुनाव संचालन समिति संयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन सिंह पवार,चुनाव प्रचार समिति के संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,मुख्य चुनाव अभिकर्ता भगवती प्रसाद सेमवाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, शैलेन्द्र बिष्ट, मनोज गुसाई आदि चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *