मुनिकीरेती नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन किया
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविवार को मुनिकीरेती नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला राणा ने नामांकन किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उर्मिला राणा ने कहा कि लोग कांग्रेस को मजबूत करने का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस शासन में हुए विकास कार्यों को याद कर रहे हैं। कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ,सूरत सिंह रावत उत्तम असवाल, भास्कर गैरोला, वंदना नेगी, सरस्वती जोशी, महावीर खरोला आदि मौजूद रहे।