केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने किया स्वागत
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड आगमन पर ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री पुरी ओएनजीसी के दो दिवसीय सेमिनार में प्रतिभाग करने उतराखंड आये हुए हैं। इस दौरान ऋषिकेश की प्रथम व पूर्व मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने खुशी जाहिर करते हुए संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर केंद्रीय मंत्री को बधाई दी।

साथ ही उन्हें श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा आने का निमंत्रण भी दिया। ममगाईं ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के विकास में मंत्री का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है।

उनका उच्च कोटि का पूर्व आईएफएस अधिकारी होने का विराट अनुभव के साथ साथ वर्तमान में भारत सरकार में उनके शानदार कार्यों, उनकी भूमिका से देश को उनके विभाग के मार्फ़त सही दिशा मिल रही है। विकास के कार्यों को गति मिल रही है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *