केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का राजधानी देहरादून में भाजपाइयों ने किया अभिनंदन

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का राजधानी देहरादून में भाजपाइयों ने किया अभिनंदन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का भाजपाइयों ने महानगर कार्यालय परढोल नगाड़ों के साथ जोरदार अभिनंदन किया।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का ढोल नगाड़ों के साथ एव पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को एव महानगर टीम की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर शुभकमनाएं दी एवं सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का राजनीतिक सफर जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष से लेकर आज केंद्र में राज्‍यमंत्री तक जनता की सेवा करते-करते आपको मिला है। आप हजारों लोगों के प्रिया नेता हैं आप सरल सौम्य स्वभाव के हैं मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि आप जैसे व्यक्तित्व को आपने अपने केंद्र की टीम में स्थान दिया है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के द्वार महानगर के सभी पदाधिकारियो का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए जनता को नमन किया। लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरी लोकसभा की जनता ने मुझे इतना प्यार दिया है की मुझे तीसरी बार संसद चुना है।  और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्हें यह सेवा करने का मौका दिया।

मुझे याद है की चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक करता है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत के रूप में परिवर्तन करता है और आप जैसे संघर्षशील कार्यकर्ताओं के द्वार ही हम लोग चुनाव में जीत कर आते हैं आपकी योजनाओं के माध्यम से ही हम लोगों की जीत निश्चित होती है
कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वार भी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जी को शुभकमनाएं दी गई और कहा कि आप कर्मशील नेता हैं आप उत्तराखंड की आवाज केंद्र तक पहुंचा कर उत्तराखंड का विकास करेंगे ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी नहीं कर सकते विधान सभा की विधायक श्रीमती सविता कपूर नीवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा प्रदेश कोषध्यक्ष पुनित मित्तल विनय गोयल के द्वार भी शुभकमनाएं दी गई ।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्याय नेहा जोशी महानगर के वरिष्ठ उपाध्याय राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा रतन सिंह चौहान संतोष सेमवाल महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल सुरेंद्र राणा महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी संकेत नौटियाल देवेन्द्र पाल राजेश काम्बोज मोहित शर्मा ओमान रेस तिवारी उमा नरेश तिवारी अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी मनीष पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *