मुनिकीरेती ढालवालाः निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को यूकेडी का समर्थन

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के पक्ष में उत्तराखंड क्रांति दल भी उतर आया है। दल ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है।
शनिवार को यूकेडी के नेताओं ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को समर्थन का पत्र सौंपा। इसके साथ ही यूकेडी कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके पक्ष में उतर आए हैं। इस मौके पर श्रीमती नीलम बिजल्वाण न यूकेडी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआंें का आभार प्रकट किया।
कहा कि वो जानता की आवाज बनेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक स्तर पर काम किया जाएगा। सभी वरिष्ठ लोगों के अनुभवों का लाभ नगर के विकास में लिया जाएगा।
इस मौके पर यूकेडी के नगर अध्यक्ष राजेश डोभाल, वीर चंद रमोला, मुकेश पाठक, सुरेंद्र भंडारी, कर्ण सिंह बर्त्वाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद रही महिलाओं ने श्रीमती नीलम बिजल्वाण के समर्थन में जनसंपर्क किया और लोगों से चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की।