टिहरी जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, तपोवन में सबसे अधिक और टिहरी में सबसे कम मतदान

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। जिले के 10 नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो गया। नगर पंचायत तपोवन में सबसे अधिक 82 और टिहरी नगर पालिका में सबसे कम 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ। पोलिंग पार्टियांे का लौटने का क्रम शुरू हो गया।
गुरूवार को जिले के 10 नगर निकायों के सभी मतदेय स्थलों पर सुबह ठीक आठ बजे मतदान शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मूयर दीक्षित ने कंट्रोल रूम से सभी मतदेय स्थलों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। मतदान को लेकर नगर क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ कान्वेंट स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
बहरहाल, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों नगरपालिका टिहरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं समस्त व्यवस्थाओं का लिया जायजा। वार्ड संख्या 6 के बस अड्डा बोराड़ी स्थित खादी ग्रामोद्योग के कार्यालय में मतदेय स्थल के कक्ष संख्या 1,2 एवं 3 तथा वार्ड संख्या 10 के केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदेय स्थल कक्ष संख्या 1,2 एवं 3 का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को चौकस रहने तथा किसी को भी मतदान कंपार्टमेंट में मोबाइल फोन न ले जाने के निर्देश दिए। साथ ही राजनीतिक दलों के एजेंटों से भी मतदाताओं की पहचान का ध्यान रखने तथा मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी तक प्रचार सामग्री न रखने की अपेक्षा की।
जिले में सबसे अधिक 82 प्रतिशत मतदान नगर पंचायत तपोवन में हुआ। टिहरी नगर पालिका में सबसे कम 53.65 प्रतिशत मतदान हुआ। सके अलावा मुनिकीरेती नगर पालिका में 67.20, देवप्रयाग में 60.31, चंबा में 54.59, नगर पंचायत चमियाला में 66.44, लंबगांव में 73.14, घनसाली में 60.87, गजा नगर पंचायत में 78.25 और कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत मतदान हुआ।