ऋषिकेश मेयर के चुनाव में हुई कई गड़बड़ियांः टीम मास्टर

ऋषिकेश मेयर के चुनाव में हुई कई गड़बड़ियांः टीम मास्टर
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम के मेयर के चुनाव में तमाम गड़बड़ियां की गई। इसके तमाम प्रमाण हैं और इन्हंे उचित मंच पर रखा जाएगा। चुनाव में हुई तमाम अंधेरगर्दी और पक्षपात को दिल्ली विधानसभा के चुनाव में प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। 

ये कहना टीम मास्टर का। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के चुनाव संयोजक सुधीर राय समेत टीम मास्टर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। कहा कि ये क्लोज फाइट का चुनाव नहीं था। तमाम हथकंडे अपनाकर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को चुनाव हराया गया।

उन्होंने तमाम तथ्य भी मीडिया के सामने रखे। इसमें बगैर फार्म 19 के स्ट्रांग रूम तक पहुंची मतपेटियां, मतपेटियों पर सील टॉप के बजाए साइड पर लगी होना। मतपेटियों का मतदान केंद्र से तीन-चार घंटे बाद स्ट्रांग रूम तक पहुंचना।

धीरे मतदान के बाद धीरे मतगणना, डीएम, एसएसपी को देहरादून की मतगणना को छोड़ ऋषिकेश में कैंप करना, मतगणना केंद्र पर भारी पुलिस बल का जमवाड़ा लगाकर मास्टर जी के समर्थकों पर दबाव बनाना शामिल है।

यही नहीं कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कर रहे हैं कि उन्होंने सब कुछ कर दिया है। आखिर मतदान से पहले क्या सबकुछ होने की बात कही जा रही है।

टीम मास्टर ने कहा कि मास्टर जी पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया गया। अब एक-एक क्षेत्र के मतों का आंकड़ा स्पष्ट करता है कि भाजपा ने क्षेत्रवाद फैलाया। मैदान बाहुल्य क्षेत्र में मास्टर जी को ना के बराबर मत मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी को पर्वतीय मूल बाहुल्य क्षेत्रों से 40 प्रतिशत से अधिक मत मिले।

इससे साबित होता है कि क्षेत्रवाद भाजपा के रणनीतिकारों की उपज थी। कहा कि इसमें आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका हैरान करने वाली रही। कई बातें सामने आ रही हैं।

टीम मास्टर ने कहा कि जो-जो गड़बडियां हुई हैं उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। कानूनविदों से राय के बाद टीम इसको लेकर कोर्ट जाएगी। साथ ही कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड मूल के प्रत्याशी को लेकर ऋषिकेश मेयर चुनाव में जो-जो बातें कहीं उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि सबको पता चल सके कि उत्तराखंड में भाजपा मूल निवासियों की कैसे उपेक्षा कर रही है।

प्रेस कांफ्रेेंस में मेयर पद के प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र मास्टर जी, सुदेश भटट, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय सकलानी, राहुल रावत, मनु कोठारी, संजय बुड़ाकोटी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, संजय भटट आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *