वार्ड का सर्वांगीण विकास होगी प्राथमिकताः स्वाती पोखरियाल
मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। राजनीतिक दलों के हो हल्ले के बीच विभिन्न वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशी शैक्षिक योग्यता, व्यवहार और समाज के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से ध्यान आकृष्ठ कर रहे हैं।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ऐसे प्रत्याशियों का अपने पाठकों से परिचय कराएगा। इस क्रम में आज वार्ड नंबर आठ की निर्दलीय प्रत्याशी स्वाती पोखरियाल से बातचीत।
वार्ड नंबर आठ से सभासद पद की निर्दलीय प्रत्याशी स्वाती पोखरियाल उच्च शिक्षित हैं। एम कॉम, बीएड स्वाती क्षेत्र के प्रमुख स्कूल ओंकारानंद सरस्वती निलयम शिक्षिका हैं।
समाज को लेकर बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली स्वाती टीम वर्क में भरोसा करती हैं। बड़ों के अनुभव और युवाओं के जोश के बूते क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हैं।
महिला सशक्तिकरण की प्रबल समर्थक स्वाती समाज की बेहतरी के लिए इसे जरूरी बताती हैं। आठ नंबर से वार्ड मेंबर चुने जाने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी। इस कार्य को वो बुजुर्गों के आशीर्वाद और टीम वर्क से पूरा करेंगी।
स्वच्छता, पथ प्रकाश के साथ विकास के हर मोर्चे पर वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता होगी।