नौनिहालों के सर्वांगीण विकास को खेल जरूरीः सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी
तीर्थ चेतना न्यूज
कोट। नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इसके लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
ये कहना है भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी का। प्रो. सुनीता संकुल केंद्र बलमणा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि नौनिहालों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद को अहम रोल होता है। बच्चों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को प्रो. सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों की हौसलाफजाई की।
कार्यक्रम में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी के डॉ विजय काला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया।