ऋषिकेश में मशाल जुलूस से राज्य आंदोलन की यादें हुई ताजा

उत्तराखंड का अपमान बर्दाश्त नहींः ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चा
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड का सम्मान बचाने और सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ दो टूक ऐलान के साथ निकाले गए मशाल जुलूस ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादें ताजा कर दी।
शनिवार को ऋषिकेश स्वाभिमान मोर्चो के बैनर तले आयोजित मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभग किया। देहरादून रोड स्थित जगत पैलेस के पास से शुरू हुआ मशाल जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुआ।
मशाल जुलूस ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादें ताजा कर दी। जुलूस को नेतृत्व कर रहे सुधीर राय ने कहा कि हाल के दिनों में उत्तराखंड के मान सम्मान के साथ जिस प्रकार से खिलाड़ करने के प्रयास हुए हैं वो क्षम्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण हेतु करीब चार दर्जन शहादतें हुई हैं। लोगों ने राज्य आंदोलन में व्यवस्था को उत्पीड़न झेला है। पुलिस की लाठियां खाई हैं। कहा कि ऐसे में उत्तराखंड के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात उत्तराखंडी सोच भी नहीं सकते हैं।
इस मौके पर दो टूक कहा कि उत्तराखंड के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सुधीर राय, मन्नु कोठारी, राहुल रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय बुड़ाकोटी, संजय सकलानी, संजय पांडे, दीपक बिष्ट, रविंद्र भारद्वाज, हेमंत कंडावाल, सीताराम रणाकोटी, अमित रतूड़ी, किशोर गौड़, सम्राट पंवार, यशपाल असवाल, अनूप बसलियाल, सरोज देवराड़ी, रेणू नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, आशुतोष तिवाड़ी, बृजेश उनियाल, शैलेंद्र मिश्रा, त्रिलोक सिंह, मनीष डिमरी, प्यारे लाल जुगलाण, रामदयाल पुंडीर, दलीप नेगी, संजय भटट, एक्टर बलदेव राणा, विनीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।