ऋषिकेश में लोगों ने फूंका मंत्री का पुतला स्पीकर और भाजपा के प्रदेश के खिलाफ नारेबाजी

ऋषिकेश में लोगों ने फूंका मंत्री का पुतला स्पीकर और भाजपा के प्रदेश के खिलाफ नारेबाजी
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंडियों पर विधानसभा में अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका और विधानसभा की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट के खिलाफ नारेबाजी की।

शनिवार को निर्मलबाग विस्थापित में स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा सदन में उत्तराखंडियों को अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस नेता ’जयेंद्र रमोला व धर्मेंद्र गुलियाल’ ने कहा कि भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं। वो लगातार उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को गाली देने का व असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं।

इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनको मंत्री पद से हटाया जाए और मंत्री की ओर से सार्वजनिक रूप से उत्तराखण्ड वासियों से माफ़ी माँगी जाये ।

स्थानीय निवासी ’हरि सिंह भंडारी व जगदम्बा रतूड़ी’ ने कहा कि विधानसभा सदन में ऋषिकेश विधायक व मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपशब्द व गाली दी है। इससे राज्य के लोगांे में नाराजगी है।

कहा कि कि सत्ता में बैठे हुए मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं कि वह विधायक से बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में आम नागरिक हो या वृद्ध महिला हो सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं इसका कृत्य का आज पूरे देश में रहने वाले उत्तराखंडी विरोध करते हैं व मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा की मांग करते हैं।

इस मौके पर मनीष मैठाणी, मीना सजवान, मंजू काला, राजवीर बागड़ी, राजेंद्र पंवार, बबलू चौहान, शिव प्रकाश, निर्मल बहुगुणा, प्रेम लाल मैठाणी, पदम् सिंह राणा, गिरीश नौटियाल, हरि भंडारी, तुलसी नौटियाल, मनोज बिष्ट, बुद्धि लाल, गंभीर उनियाल, आयुष रैवानी, संदीप डोडियाल, चंद्रपाल सिंह राणा, विक्रम राणा, चतर सिंह राणा, विशन रावत, दिनेश थपलियाल आदि कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *