ऋषिकेश नगर निगम चुनावः टीम मास्टर का जवाब नहीं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पीछे खड़ी टीम का जवाब नहीं। टीम की सटीक स्ट्रेटजी ने राजनीतिक दलों क्या करें और क्या करें की स्थिति में ला दिया है।
स्वयं को वोटों का चैंपियन समझने वाला राजनीतिक दल हो या फिर चुनाव प्रबंधन में इतराने वाले संगठन। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के साथ खड़ी टीम ने मात्र 10 दिनों में सबको डिफेंसिव होने को मजबूर कर दिया।
टीम मास्टर की सटीक स्ट्रेटजी का परिणाम है कि मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी छा गए हैं। टीम में प्रबंधन, आईटी, लिटरेचर, लेखा जोखा, पीआर, पूर्व सैनिक, पूर्व नौकरशाह, रिटायर्ड शिक्षक/ कर्मचारी और जोश से लबरेज युवा शामिल हैं। जोश और उत्साह को सकारात्मक दिशा की ओर उन्मूख करने वाले बुजुर्ग भी हैं।
पूरी टीम ऐसे काम कर रही है जैसे चुनाव प्रबंधनक की घाघ प्रोफेशनल हों। जबकि सचाई ये है कि मेयर पद के लिए दिनेश चंद्र मास्टर जी की चुनाव की तैयारी 30 दिसंबर के बाद शुरू हुई। मात्र 10 दिनों में ही निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर जी चुनाव के केंद्र में आ गए।
स्ट्रेटजी और शहर के मुददों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का ही परिणाम है कि टीम मास्टर के साथ हर वर्ग के लोग जुड़ने लगे हैं। मास्टर के चुनावी कार्यालय में आम लोग उमड़ रहे हैं। सलाह दे रहे हैं, कमियां बता रहे हैं और इन्हें दूर करने में स्वयं ही जुट जा रहे हैं।
टीम मास्टर के कार्यों का ही कमाल है कि राजनीतिक दलों की मेयर को लेकर हर स्ट्रेटजी काउंटर हो रही है। मास्टर के पास चलते फिरते स्टार प्रचारकों की भरमार हो गई है। हर दिन चुनाव प्रचार की शुरूआत देव अराधरना से हो रही है। क्षेत्र के सभी देवी देवताओं का ढोल दमाउ की थाप पर आहवान हो रह है।
इसके साथ ही टीम मास्टर जनता के द्वार पहुंच रही है। लोगों को समझा रही है। मास्टर की सहजता और विनम्रता खूब काम कर रही है।