ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार और गृहमंत्री का पुतला

ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार और गृहमंत्री का पुतला
Spread the love

नेता प्रतिपक्ष और अन्य  के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। संसद भवन परिसर में हुई धक्कामुक्की के मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य सांसदों के खिलाफ हुई एफआईआर को झूठी बताते हुए कांग्रेसियों ने इसका कड़ा प्रतिकार किया। विरोध में केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया।

शुक्रवार को उक्त मामले में आंक्रोशित कांग्रेसियों ने रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय के सम्मुख केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र चंद्र रमोला ने कहा कि कल संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है और अपनी गिरती हुई हदें पार की हैं।

हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है। भाजपा द्वारा रचे इस कुचक्र से ही उजागर होती है। हम डॉ.अंबेडकर की न्याय और समानता की विरासत के प्रति प्रतिबद्ध हैं उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान सिर्फ पिछड़े वर्ग ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के लोग उनका सम्मान करते है यह देश का दुर्भाग्य है कि जिनके कंधों पर संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है ऐसे देश का गृहमंत्री संविधान निर्माता के ऊपर अनर्गल बयान बाजी करता है और इसके बाद भी जब हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी अन्य सांसदों के साथ उनके इस बयान के खिलाफ आंदोलन करते हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की और उन पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाती है।

भाजपा की हरकतें सिर्फ़ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं। यह ज़रूरी है कि हम एकजुटता और मज़बूती से इसका जवाब दें। हम इस दुष्कृत्य के लिए ग्रहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की करते हैं।

पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा,शैलेंद्र बिष्ट,ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, ऋषि सिंघल,दीपक जाटव,भगवान सिंह पवार, गुरविंदर सिंह गुरी,सूरत सिंह कोहली, प्रवीण जाटव, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, राधा रमोला, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, राजेश शाह, मधु मिश्रा,मनीष जाटव सूरज,भट्ट, शिवम साहू, राजेंद्र कोठारी, विनोद रतूड़ी, पुरंजय भारद्वाज, मुकेश बिन्द , अमित कुमार, अक्षय गुप्ता, भगत सिंह पयाल, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *