वार्ड नंबर आठ में सीवर लाइन का निर्माण प्राथमिकताः राखी राणा
मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। राजनीतिक दलों के हो हल्ले के बीच विभिन्न वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशी शैक्षिक योग्यता, व्यवहार और समाज के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से ध्यान आकृष्ठ कर रहे हैं।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ऐसे प्रत्याशियों का अपने पाठकों से परिचय कराएगा। इस क्रम में आज वार्ड नंबर आठ से भाजपा की प्रत्याशी राखी राणा से बातचीत।
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। एमए और कंप्यूटर दक्ष राखी राणा वार्ड नंबर आठ से भाजपा की प्रत्याशी हैं। उन्होंने चुनाव जीतने पर वार्ड में सीवर लाइन के निर्माण को अपनी प्राथमिकता बताया।
आत्म विश्वास से भरपूर राखी राणा ने बताया कि यदि वार्ड नंबर की जनता जनार्दन का समर्थन उन्हें मिला तो मित्र विहार,आनंद विहार,सकलानी बिहार आदि कालोनियों में सीवर लाइन का निर्माण उनकी प्राथमिकता में होगा। वो इसके लिए काम करेंगी।
इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए वार्ड के मुख्य मार्गों पर सीसी कैमरे लगाने, घरों के उपर से गुजर रही बिजली की लाइन को हटाने का कार्य किया जाएगा।
महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के लिए समूह के माध्यम से काम किया जाएगा। वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इसमें वार्ड के बुजुर्गों के अनुभवों को लेकर आगे बढ़ा जाएगा।