नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले के खिलाफ तहरीर
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुलिस को तहरीर दी।
बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सम्मुख कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया। कहा कि रोशन रतूड़ी नाम का व्यक्ति लगातार फेसबुक / व्हाट्सऐप वीडियो द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर खुलेआम गाली गलौच कर रहा है।
कांग्रेसियों ने रोशन रतूड़ी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और मुकदजा दर्ज कर कड़ा एक्शन लेने की मांग की। इस सम्बन्ध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं मदन मोहन शर्मा जी ने कहा कि देश के सभी वर्गों में जिस तरह से राहुल गांधी जी लोकप्रिय हो रहे हैं बहुत से लोग उसकी इस लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे और अपनी इसी बौखलाहट में वह ऊलजुल और अनर्गल बयानबाजी कर खुलेआम गाली गलौच कर रहे है।
वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद जैन व संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि हम सबके नेता जिस तरह से सड़क से संसद तक आम जनों की आवाज उठा रहे हैं इस कारण वह बीजेपी और उनके प्रशंसकों के आंखों का कांटा बने हुए हैं लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपने विचारों को रखने का अधिकार है। परन्तु किसी को खुलेआम गाली गलौच करने का अधिकार नही है।
समूचे देश के साथ के महानगर ऋषिकेश कांग्रेस के समस्त कांग्रेसी इसका पुरजोर विरोध करते हैं आज अपना विरोध दर्ज करने में व तहरीर देने में निम्नलिखित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
मदन मोहन शर्मा, सरोज देवराड़ी, मधु जोशी, मनीष शर्मा, बैसाख सिह पयाल, ललित मोहन मिश्रा, मधु मिश्रा, ऋषि सिंघल, अशोक शर्मा, राजेन्द्र कोठारी, प्रवीण जाटव, रवि जैन, मुकेश जाटव अरविन्द जैन, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, ओम सिंह पंवार, हरि नेगी, गौरव अग्रवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।