नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों ने व्यक्त किया लोगों का आभार

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और विभिन्न वार्डों से निर्वाचित हुए निर्दलीय सभासदों ने रैली निकालकर लोगांे का आभार प्रकट किया।
मंगलवार को मुनिकीरेती की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, सभासद स्वाती पोखरियाल, गजेंद्र सजवाण, लक्ष्मण सिंह भंडारी, विनोद खंडूड़ी और बृजेश गिरी ने संयुक्त रैली के माध्यम से लोगों का आभार व्यक्त किया। ढालवाला से शुरू हुई रैली नगर के विभिन्न वार्डों से होते हुए खारास्रोत क्षेत्र में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिवादन स्वीकार किया और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने नगर के लोगों का आभार व्यक्त करे हुए कहा कि हम एकजुट होकर नगर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। कहा कि जो वादे लोगों से किए गए हैं उन पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव संपन्न हो गया। हम सब नगर के लोग एक हैं और मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।
इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, हिमांशु बिजल्वाण, ज्योति उनियाल, सुरेंद्र भंडारी, दिनेश सकलानी, विनोद बिजल्वाण, रमाबल्लभ भटट, विनोद कुमार ध्यानी, प्रमिला बिजल्वाण, अर्चना बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।