बुजुर्गों ने अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को दिया विजयी भव का आशीर्वाद

बुजुर्गों ने अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को दिया विजयी भव का आशीर्वाद
Spread the love

समर्थन में पूरे नगर क्षेत्र में किया जनसंपर्क और सभा

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को क्षेत्र के बुजुर्गों ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया और समर्थन में पूरे नगर में जनसंपर्क किया।

मुनिकीरेती ढालवाला में निवासरत बुजुर्गों/ सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार को बुजुर्गों ने एक स्वर में नीलम को विजयी भव का आशीर्वाद दिया।

विजयी भव के आशीर्वाद के बाद बुजुर्गों ने नीलम के समर्थन में पूरे नगर में जनसंपर्क किया। लोगों को बताया कि नीलम बिजल्वाण ही क्यों। जनसंपर्क अभियान में 60- 85 साल के बुजुर्ग और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक भी शामिल रहे।

शीशमझाड़ी ने आयोजित सभा में बुजुर्गों ने कहा कि नीलम बिजल्वाण लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लीन रही हैं।

वो लोगों की राय और संस्तुति के बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अपने दृष्टि पत्र में लोगों के सुझावों को शामिल किया है।

वो हर आयु वर्ग और खासकर महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करेंगी। युवाओं की बेहतरी के लिए उनके पास प्लान है। बुजुर्गों ने कहा कि नीलम एक अच्छी बेटी और सभ्य बहु हैं। वो सामाजिक सरोकारों को फॉलो करती हैं। वो मैनरफुल महिला हैं। उनमें लीड करने की क्षमता है।

इस मौके पर शूरवीर सिंह चौहान, शूरवीर सिंह असवाल, वीरेंद्र सिंह, गोविंद राणा, बलवीर लाल, गोविंद सिंह राणा, कुंवर सिंह राणा, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, घनश्याम नौटियाल, विनोद ध्यानी, एडवोकेट रमाबल्लभ भटट, पूरण सिंह, देवीदत्त उनियाल, प्रेम दत्त डिमरी, हृदयराम सेमवाल, हर्षमणि गैरोला, प्रताप सिंह, कमलेश्वर प्रसाद भटट, प्रेम सिंह, भगवान सिंह रांगड़, रोशन बिजल्वाण, धन सिंह असवाल, सुरेश पैन्यूली, विनोद बिजल्वाण आदि मौजूद रहे। संचालन विनोद बिजल्वाण ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *