मॉं भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति का नीलम बिजल्वाण को समर्थन
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को मॉ भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति ने समर्थन दिया है।
सोमवार को मॉं भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को समर्थन की घोषणा की।
समर्थन पत्र में अध्यक्ष राजपाल राणा, उपाध्यक्ष अनिल राणा, महासचिव प्रमोद पुंडीर, सचिव डा. मनीष भटट, प्रचार मंत्री राकेश राणा, प्रचार मंत्री इंद्रपाल सिंह चौहान के हस्ताक्षर हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यूकेडी भी अध्यक्ष पद पर नीलम बिजल्वाण को समर्थन दे चुकी है।