मुनिकीरेती ढालवालाः अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के प्रचार ने जोर पकड़ा
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया।
रविवार को नीलम बिजल्वाण की समर्थक महिलाओं ने नगर के वार्ड नंबर पांच और छह में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके पर महिलाओं ने लोगों को नगर के विकास के लिए योग्य नीलम बिजल्वाण को चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाकर आशीर्वाद देने का अनुरोध किया।
जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने नीलम बिजल्वाण के स्तर से क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर किए गए कार्यों को भी लोगों के सम्मुख रखा। बताया कि वो लोगों के हर दुख दर्द में हमेशा खड़ी रही है। नगर निकाय की बागडौर ऐसी योग्य महिला के हाथों में ही होनी चाहिए।
इस मौके एडवोकेट ज्योति उनियाल, सुजाता बहुगुणा, पदमा सेमवाल, हेमलता रावत, कविता रतूड़ी, शैला खंडूड़ी, मोनिका बिष्ट, रामी, अर्चना बिजल्वाण, संतोष गौड़, किरण पैन्यूली, कमला भटट, विनीता डोभाल, मधु बिजल्वाण, ज्योति नेगी, नीलम पुंडीर, रेनू बिजल्वाण, प्रिंयका बिजल्वाण, ममता नेगी, रचना रावत, रश्मि अमोली, रेशमा रावत,उर्मिला ममगाईं, गीता रतूड़ी, सुधा बेलावाल, शांति समवाल, माहेवरी नेगी, विमला बिष्ट, रीना नेगी, सुनीता नेगी, पिंकी रावत, अनिता रावत, मकानी नेगी, आशा राणा, बसंती देवी, बीरा देवी, कांति गुसाईं, काजोल , रीना बिजल्वाण, गीता राचत, सुमित्रा मंद्रवाल, जस्सी देवी, गीता बडोनी, बिंद्रा कलूड़ा, श्वेता भटट, गीता खरोला, लक्ष्मी पंवार, हेमलता मदवाण आदि मौजूद रहे।