मुनिकीरेती ढालवालाः अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को पॉलिटिकल ऐज
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को विभिन्न वजहों से चुनाव मैदान में ऐज मिलता दिख रहा है।
मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के चुनाव का रण अब पूरी तरह से सज चुका है। परिषद में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। चुनाव मैदान में अघ्यक्ष पद पर दो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और दो निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। सभी अपने हिसाब से जनसंपर्क से लेकर चुनाव जीतने के लिए सभी उपक्रम कर रहे हैं। सभी प्रत्याशी जीत के लिए हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को विभिन्न वजहों से ऐज मिलता दिख रहा है। इसमें समय से जनसपंर्क शुरू करने के साथ ही क्षेत्रीय राजनीतिक दल यूकेडी का समर्थन और यूकेडी के कार्यकर्ताओं का उनके पक्ष मंे चुनाव प्रचार में उतरना प्रमुख रूप से शामिल है।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का सरल सौम्य व्यवहार का भी उन्हें ऐज दिला रहा है। पढ़े लिखे तबके के वोटर में भी उन्होंने तेजी से स्थान बनाया है। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने जिस अंदाज में मीडिया को फेस किया और अपने मुददे और नगर की बेहतरी हेतु प्लान प्रस्तुत किया उससे वो पढ़े लिख वर्ग का ध्यान आकृष्ठ करने में सफल रही।