मुनिकीरेती नगर पालिका में नीलम बिजल्वाण ‘बस’
बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने समर्थकों की मौजूदगी में चुनाव चिन्ह बस के साथ कार्यालय का उदघाटन किया।
शुक्रवार को ढालवाला में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव चिन्ह बस को समर्थकों के साथ साझा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनके पास मुनिकीरेती ढालवाला नगर क्षेत्र की बेहतरी का प्लान है।
इस प्लान में महिलाओं के स्वावलंबन, युवाओं के भविष्य पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने मुनिकीरेती ढालवाला के तमाम बुजुगों के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर नगर को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा।
मीडिया के सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी हो या फिर राजनीतिक दल का। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वोट जनता का होता है और जनता तय करती है। जनता की नजर हर प्रत्याशी के कार्यों पर होती है।
उन्होंने कहा कि वो जनता की बीच काम करती हैं और जनता पर भरोसा करती हैं। उन्हें हर आयु वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वो मीडिया से हर स्तर पर सकारात्मक सहयोग की अपील करती है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रमिला बिजल्वाण ने पार्टी छोड़कर नीलम बिजल्वाण के समर्थन में उतर आई। कांग्रेस आईटी सेल के सचिव दिनेश सकलानी, पूर्व सभासद मनोज बिष्ट ने भी नीलम बिजल्वाण को समर्थन दिया।
राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, शूरवीर भंडारी पूर्व शिक्षक गुरू प्रसाद बिजल्वाण, चिंतामणि सेमवाल आदि ने लोगों से नीलम बिजल्वाण को विजयी बनाने की अपील की।
इस मौके पर हिमांशु बिजल्वाण, एडवोकेट ज्योति उनियाल, विनोद बिजल्वाण, विकास उनियाल, प्रकाश बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।