मुनिकीरेतीः नीलम बिजल्वाण की घर-घर दस्तक
बता रही क्या है शहर के विकास के लिए उनकी योजना
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। नगर पालिका मुनिकीरेती के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण घर-घर दस्तक देने के साथ ही लोगों को शहर की बेहतरी के अपने प्लान को बता रही है।
नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महिलाओं के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर चार महिलाओं ने नामांकन कराया है। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। नामांकन के बाद उन्होंने नगर के घर-घर दस्तक देने शुरू कर दी है।
वो लोगों के सम्मुख नगर की बेहतरी की अपनी योजनाओं को प्रभावी ढंग से रख रही हैं। महिलाओं और युवाओं के लिए वो चुनाव जीतने के बाद क्या करना चाहती हैं और उनके पास क्या योजनाएं हैं को लोगों को बता रही है। इसके लिए वो नगर निकाय के एक्ट में निहित व्यवस्थाओं को भी लोगों के सम्मुख रख रही हैं।
किसी प्रत्याशी पर टीका टिप्पणी के बगैर वो अपनी बात बेहद सरल तरीके से लोगों के सम्मुख रख रही हैं और उनका समर्थन मांग रही है। बगैर किसी लाग लपेट और साफगोई से अपनी बात रखने का उनका अंदाज लोगों को भा रहा है।