पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया वार्डों की सफाई का औचक निरीक्षण

अधिकारियों को दिए निर्देश, लोगों से लिए सुझाव
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। औचक निरीक्षण में वो लोगों से भी फीडबैक ले रही हैं।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण वार्ड संख्या छह, सात और नौ की सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर पहुंची। तीनों वार्डों में उन्हें सफाई व्यवस्था में मिली खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखें। उन्होंने दो टूक कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी स्तर पर चूक न हो। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से भी उन्होंने फीडबैक लिया।
वार्ड के लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर पालिकाध्यक्ष का ध्यान दिलाते हुए बेहतरी हेतु सुझाव भी दिए। नगर पालिका अध्यक्ष के सीधे लोगों के बीच पहुंचने और फीडबैक लेने की लोगों ने सराहना की।